सभी आवेदक डी. एल.एड. (2023-25)में द्वितीय स्पॉट राउंड से नामांकन हेतु तैयार समेकित औपबंधिक मेधा सूची में अपने विवरण का मिलान कर लें | किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दिनांक 09.01.2024 से 10.01.2024 तक साक्ष्य सहित कार्यालय में आवेदन करेंगे | निर्धारित तिथि तक आपत्ति दर्ज नहीं करने पर भविष्य में इस से संबंधित कोई भी दावा मान्य नहीं होगा |